
कोरबा/कटघोरा, कटघोरा बार एशोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर मिश्रा ने तीसरी बार एशोसिएशन की कमान मिली है. इसी तरह सचिव पद पर युवा अधिवक्ता अमित सिन्हा ने बाजी मारी है. कोषाध्यक्ष के लिए रवि आहूजा मैदान पर थे जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात दी.
वोट की गिनती के बाद चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो नाम सामने आए थे जिनमें पहला मौजूदा अध्यक्ष सुधीर मिश्रा और दूसरा यदुनंदन जायसवाल का था. गिनती के मुताबिक सुधीर मिश्रा को 89 जबकि यदुनंदन जायसवाल को 82 मत प्राप्त हुए. जबकि एक वोट निरस्त माना गया. इस तरह श्री मिश्रा को सात वोट से जीत मिली.
इसी तरह उपाध्यक्ष पद हेतु कुशवाराम कैवर्त और शंकर साहू आमने-सामने थे. यहाँ श्री कैवर्त ने शंकर साहू को 12 वोटो से मात दी. विजयी कुशवाराम को कुल 90 मत हासिल हुए और शंकर साहू को 78 वोट. चार वोटो को निरस्त करार दिया गया.
इसी कड़ी में सचिव पद पर अमित सिन्हा को विजय हासिल हुई. उनके प्रतिद्वंद्वी संतोष पटेल और सोमदत्त को क्रमशः 33 व 30 मत प्राप्त हुए जबकि अमित सिन्हा को 99 वोट हासिल हुए. श्री सिन्हा के जीत का अंतर 66 रहा. 10 मत निरस्त की श्रेणी में रहे.
सहसचिव के लिए मनोहर लाल यादव को 92, ओमप्रकाश यादव को 26 व विजयसिंह पैकरा को 49 मत मिले. यहां भी 5 मत निरस्त माने गए.
कोषाध्यक्ष पद के लिए रवि आहूजा और संतोष जायसवाल आमने सामने थे. यहां रवि आहूजा ने संतोष को 26 वोटो से पराजित किया. रवि को कुल 98 जबकि संतोष जायसवाल को 72 वोट हासिल हुए. 02 वोट निरस्त माने गए.
महिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सन्तोषी गोस्वामी को 104 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सेहरा परवीन को 55 वोट मिले. यहां भी 13 वोट निरस्त रहे. संतोषी ने सेहरा को 49 वोट से हराया.