
मगरलोड़: क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को गम्भीरता से लेते हुए विकास खण्ड मगरलोड़ के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले ग्राम पंचायत मेघा के जनप्रतिनिधियों ने बड़ा फैसला लिया है।बता दे कि मेघा के सरपंच शंकर साहू ने जनधारा 24 से बात करते हुए कहा कि 23अप्रेल से 26अप्रेल तक मेघा को सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जायेगा।सिर्फ स्वास्थ्य सम्बंधित मेडिकल स्टोर ही खुला रहेगा।आगे मेघा के सरपंच शंकर साहू ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड़ एवं कुरूद में सम्पूर्ण लॉक डाउन के वजह से वहां के तमाम दुकाने बंद रहता है और मेघा में सुबह 8बजे से10तक कुछ दुकाने खुलती थी।जिसके वजह से बड़ी संख्या में लोगो का मेघा में लेन देन के लिए भीड़ लगा रहता था।ग्राम में बाहरी लोगों के आने जाने से कोरोना वायरस के फैलने का सम्भावना बना रहता है।जिसको ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा मेघा को सम्पूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया है।