समाचार / रायपुर TV36

छत्तीसगढ़ पुलिस जवानों के कल्याण के लिए सदैव ततपर : डीजीपी अवस्थी डीजीपी डीएम अवस्थी ने बालोद जिले में 14वीं बटालियन धनोरा पहुँचकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने बटालियन परिसर में शौर्य पेट्रोल पंप, महिला कल्याण केंद्र, मनोरंजन कक्ष और डायनिंग हॉल का उद्घाटन किया।

डीजीपी अवस्थी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्य कर रही है। यहां पेट्रोल पंप आज से शुरू हो गया है। इस पम्प से जो भी आय होगी उसे पुलिस मुख्यालय में जमा करने के बजाए 3 साल तक 14वीं बटालियन के पुलिसकर्मियों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा। अवस्थी ने शौर्य पेट्रोल पंप के पास रेस्टोरेंट खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार की महिलाएं ही रेस्टोरेंट संचालित करेंगीं जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगीं। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल्याण केंद्र में आधुनिक सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गईं हैं । इन मशीनों से आप पुलिसकर्मियों के लिए यूनिफॉर्म सिलकर आय अर्जित कर सकतीं हैं। आपका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम होगा तो पुलिस बल भी मजबूत होगा। आप अपने सुझावों और समस्याओं से हमें अवगत कराइये, पुलिस मुख्यालय से त्वरित निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में कमांडेंट लाल उम्मेद सिंह, बालोद एसपी जितेंद्र मीणा, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, धमतरी एसपी बीपी राजभानू उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अनिल नेताम(रायपुर)