रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया -छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर लोगो से मुलाकात किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का काम किया जा रहा है । मुख्यमंत्री द्वारा अपनी जनता के लिए किए जा रहे प्रयासों से प्रेरणा लेकर इस कार्य मे सहभागिता निभाने के लिए अब बिल्हा विधानसभा के नेता राजेन्द्र शुक्ला भी लोगो की समस्या सुनने के लिए गाँव गाँव पहुँच रहे है और भुपेश सरकार की योजनाओं से लोगो को लाभान्वित करने का काम कर रहे है।
इसी क्रम में राजेन्द्र शुक्ला ने मंगलवार के दिन विकाशखण्ड पथरिया के ग्राम किरना और रमतला में चौपाल लगाया और लोगो की बाते सुनी । जहाँ ग्राम सरपंच सचिव और ग्रामीणों की उपस्थित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जलकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
किरना में सुनी ग्रामीणों की समस्या –
राजेन्द्र शुक्ला अपने चौपाल कार्यक्रम में ग्राम किरना के नागरिकों से मिले । जहाँ ग्रामवाशियो द्वारा बताया गया कि ग्राम के तालाब की सफाई के लिए पंचायत प्रस्ताव कर तालाब सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कार्य रुकवा दिया गया। जिस पर राजेन्द्र शुक्ला ने माइनिंग विभाग कर अधिकारी से फोन में बात कर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करवाने की बात कही । इसी प्रकार राशन और आवास से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सक्रियता से लोगो के काम करने की बात कही ।

भूमिहिन किसानों को वितरीत किये प्रमाण पत्र –
भुपेश बघेल द्वारा ग्राम के खेतीहर और भूमिहीन किसानो को सहायता राशि प्रदान करने के लिए भूमिहीन किसान न्याय योजना की शुरवात की गई है। जिसके अंतर्गत श्री शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र के 20 भूमिहीन किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया। राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि भुपेश बघेल जी महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर प्रदेशवासियों को प्रत्यक्ष रूप से संबल बनाने का काम कर रहे है। गांधी जी ने कहा था कि भारत देश की आत्मा गावो में बसती है और गांव को मजबूत करके ही हम प्रदेश और देश को मजबूत कर पाएंगे। जिसे सार्थक करने के लिए माननीय बघेल जी के द्वारा ग्रामीणों को प्राथमिकता में रखकर योजनाये संचालित की जा रही है।
सीसी रोड का किया भूमिपूजन –
अपने चौपाल कार्यक्रम में ग्राम रमतला पहुँचें बिल्हा विधानसभा के कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने सीसी रोड का भूमिपूजन किया। ग्राम सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष राजीव तिवारी जी, नेहरू साहू, किरना सरपंच वरुण साहू, उपसरपंच श्रीमती गणेश साहू, रमतला सरपंच प्रतिनिधि तोपसिंह राजपूत, मनोज पाण्डेय, मुन्ना कौशिक सरपंच संघ के अध्यक्ष निर्मल दिवाकर, विनोद घृतलहरे, गुहा राम जोगी, कोमल घृतलहरे, आकाश दिव्य सहित भारी संख्या मे ग्राम के महिला एवं पुरुष वर्ग सहित मौके मे पंचायत सचिव एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।