
रिपोर्ट रमाकांत सोनी रीवा–मऊगंज
रीवा मऊगंज: नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मिलकर संघ से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया विगत दिनो नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष द्वारा शपथ समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष को संघ की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी थी जिनमें पेयजल एवं शूटर सेड की समस्या से अवगत कराया गया था
जिस मांग को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तत्काल आदेशित किया गया था वही संबंधित विभाग द्वारा न्यायालय परिसर में नवीन हैंडपंप उत्खनन करवा कर उसमें मोटर पाइप डालने का काम किया गया साथ ही 40 ,60 का शूटर सेड के लिए भी संबंधित विभाग को आदेशित किया गया था जिसका काम चालू होने दिसा में है पेयजल की समस्या दूर हो जाने एवं सूटर सेड का कार्य प्रारंभ होने के उपलक्ष में अधिवक्ता संघ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर उन्हें इस विकासोन्मुखी कार्य के लिए आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया अन्य समस्याओं के लिए लिखित आवेदन के माध्यम से अवगत भी कराया गया।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संबंधित विभागों से निराकरण कराने भरोसा दिलाया गया वहीं दूसरी मुलाकात जिले के सांसद जनार्दन मिश्रा से की गई जिन्होंने आगामी वित्त वर्ष में पांच लाख की लागत से सूटर सेड के लिए राशि देने की बात कही है।
नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हरिहर प्रसाद शुक्ल एवं कार्यकारिणी के सदस्य प्रतिनिधिमंडल एवं समस्त अधिवक्ताओं ने न्यायालय प्रांगण सौंदर्यीकरण विकास सौगात पर बधाई शुभकामनाएं दी।