
रिपोर्ट विक्रम सिंह टीवी 36 हिंदुस्तान सीधी
सीधी जिला अंतर्गत पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन टीम द्वारा भू-माफ़िया द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य थाना मझौली अन्तर्गत कस्बा मझौली में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान खान एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

मझौली निवासी गुंडा बदमाश रणमत सिंह पिता अमर बहादुर के द्वारा नगर परिषद की शासकीय भूमि खसरा नम्बर 200 जो कुल रकबा 0.44आरे पर अवैध कब्जा कर लगभग 25 साल से घर बना कर रह रहा था।जो संयुक्त टीम द्वारा गुंडा का घर को धराशाई कर 50 लाख कीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मझौली में कुल 24 मामले एवम 13 इस्तगासा पंजीबद्ध है।

2.मझौली निवासी गुंडा बदमाश भाई लाल सिंह पिता रंग भवन सिंह के द्वारा शासकीय भूमि खसरा नम्बर 950 जो कुल रकबा 0.405 आरे पर अवैध कब्जा कर पक्का मकान बनवा रहा था, जिस को संयुक्त टीम द्वारा निर्माणधीन पक्का मकान को गिराया गया एवम 47 लाख रुपए कीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मझौली में कुल 9 मामले एवम 6 इस्तगासा पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में तहसीलदार मझौली बी के पटेल,एवम उनकी टीम थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल एवम टीम , चौकी प्रभारी पथरौला योगेश मिश्रा एवम टीम , चौकी प्रभारी मड़वास पूनम सिंह एवम टीम की अहम भूमिका रही ।