रायपुर: कार्तिक माह हिन्दू त्यौहारों का महीना होता है. कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि 7 नवम्बर को शाम 4 बजकर 18 मिनट से शुरू हो जाएगी। वहीँ 8 नवम्बर को शाम 4 बजकर 34 मिनट तक मुहूर्त रहेगा। कार्तिक माह में उदय तिथि के कारण 8 नवम्बर को ही कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी।
इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में विशेष समृद्धि का योग रहेगा है इस योग में कोई भी किया गया कार्य शुभ और समृद्धि से भरा होता है।इतने बजे से लगेगा सूतकसूतक काल का अर्थ किसी भी धार्मिक कार्य को नहीं करने का सन्देश है इसलिए सूतक से पहले स्नान करना होगा। आपको बता दें सूतक सुबह 8 :21 मिनट में लगेगा। दीपदान भी संध्याकाल में ग्रहण मोक्ष के बाद करना होगा।