नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज यानी 14 सितंबर को जैकलीन दिल्ली पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. जैकलिन को जिन सवालों का सामना करना है, उनकी फेहरिस्त दिल्ली पुलिस ने तैयार कर ली है.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) आज जैकलिन से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर पूछताछ करेगी. इसके अलावा EOW ने पिंकी ईरानी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईरानी वो हैं जिन्होंने सुकेश को जैकलिन से मिलवाने में मदद की थी. संभवत: जैकलिन और पिंकी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है.इन सवालों से हो सकता है सामनाएक पुलिस अधिकारी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक जैकलिन फर्नांडिज को बुधवार सुबह 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित EOW के कार्यालय पर पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा है.
अधिकारी के मुताबिक अभिनेत्री से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर ली गई है. सुकेश के साथ संबंध और उससे लिए गए गिफ्ट्स को लेकर जैकलिन से सवाल किए जा सकते हैं. साथ ही वो कितनी बार सुकेश से मिलीं और फोन पर कितनी बार संपर्क किया, ऐसे सवाल भी किए जा सकते हैं.