रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया – मुंगेली कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशन पर पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। एसडीएम के नेतृत्व में विकाशखण्ड पथरिया का पूरा प्रशासनिक अमला आमलोगों को मूलभूत सुविधाएं देने और शासन के योजनाओं से लाभान्वित करने प्रयासरत है।
इसी क्रम में सोमवार के दिन एसडीएम प्रिया गोयल ने नगर के समीपस्थ ग्राम बरछा में चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनी। अधिकारियो द्वारा मंदिर प्रांगण में जमीन पर बैठ कर अपनी बात सुनते देख ग्रामवाशियो ने भी बेझिझक होकर अपनी बातें रखी।
मौके पर ही हो रहा समस्याओं का निराकरण –
प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे चौपाल में मौके पर ही यथासम्भव निराकरण करने का प्रयास अधिकरिओ द्वारा किया जा रहा है। बरछा में दुर्गा नामक महिला द्वारा नवीन पेंशन स्वीकृति और राशनकार्ड में नाम जोड़ने के विषय मे आवेदन दिया। जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए एसडीएम प्रिया गोयल ने मौके पर ही आवेदन का निराकरण कराया। इसी प्रकार ग्रामवाशियो द्वारा गाँव से पथरिया तक रास्ते मे सड़क किनारे असामाजिक तत्वों के इकट्ठा होने की शिकायत मिलने पर तत्काल पुलिस विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।
शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को करे लाभान्वित – एसडीएम
ग्राम बरछा में लगे चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा अनेको आवेदन प्राप्त हुए । जिनमे मितानिन के पास दवाइयों की कमी , फौती नामांतरन , अतिक्रमण , आवास सम्बंधित , मनरेगा की लंबित भुगतान , मतदाता सूची से बाहरी लोगों के नाम कटवाने संबंधी आवेदन शामिल रहे। एसडीएम प्रिया गोयल ने इन आवेदनों पर तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकरिओ को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि शासन के समस्त योजनाओं का लाभ ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित किया जाए , जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो और योजनाएं सार्थक हो सके।
इस अवसर पर एसडीओपी नवनीत पाटिल , तहसीलदार वेदकुमार सोनकर , पंचायत इंस्पेक्टर डीके सिंगरौल , राजस्व निरीक्षक शंकरलाल मतवारे , स्वास्थ्य विभाग , राजस्व विभाग , खाद्य विभाग , शिक्षा विभाग , सहकारिता विभाग , जल संसाधन , विद्युत विभाग समेत समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।