
रिपोर्ट रमाकांत सोनी रीवा—मऊगंज
रीवा मऊगंज: कई महीनों से जहां मऊगंज शहरवासी जाम की समस्या से जूझ रहे थे वहीं नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एसडीओपी नवीन दुबे एवं थाना प्रभारी विकास सिंगौर के प्रयास से मऊगंज में लगा कि पुलिस भी है आज बज्र वाहन के साथ रीवा से विशेष पुलिस बल के साथ मऊगंज शहर में फ्लैग मार्च निकालकर व्यापारियों एवं वाहन चालकों को यातायात अवरुद्ध ना करने की समझाइश दी गई वहीं बस आपरेटरों के साथ बैठक कर बस स्टैंड के अंदर ही लगाने की हिदायत दी गई साथ ही ऐसा न करने पर व्यापारियों एवं बस ऑपरेटरों पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई कई महीनों बाद मऊगंज कस्बे में भारी संख्या में पुलिस की आवाजाही देखी गई आम लोगों की आपसी चर्चाएं रही कि जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
यातायात व्यवस्था सुधारने नगर परिषद प्रशासक मऊगंज एपी दुवेदी सीएमओ महेश पटेल के साथ अन्य कर्मचारी नगर प्रशासन अमला उपस्थित रहा।
