कौशल प्रजापति
सूरजपुर, 4 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर चौकी सलका की पुलिस ने ग्राम उमेश्वरपुर में घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित वहीं के घासीदास उर्फ पण्डा पिता तीहार राम को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका महेश्वर सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination 1 arrested Covidrecovery from the outpost police proceeding two kilos of ganja