बिहार:- पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया. तेजस्वी यादव ने कहा हमारी सोच है कि बिहार का भला कैसे हो, जो हम कहते हैं, वो करते हैं. उन्होंने 24 परिवर्तन के साथ पत्र जारी किया. कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पूरे देश में एक करोड़ सरकारी नौकरी दी जाएगी.
‘देश में 30 लाख सरकारी पद खाली’
तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने में हमने पांच लाख सरकारी नौकरी दी. जाति आधारित गणना कराई. हम लोगों ने आईटी पॉलिसी और खेल नीति को पूरा किया. हमने अच्छे खिलाड़ियों को नौकरी देने की पहल की. तेजस्वी ने कहा कि 2024 के चुनाव में बिहार की जनता के लिए हम लोग क्या नया लाएंगे, ये सोच रहे थे. पूरे देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं उनको भरा जाएगा.
15 अगस्त से बेरोजगारी की आजादी मिलनी शुरू
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला किया है. कहा कि बीजेपी ने दो करोड़ नौकरी का वादा किया था. तेजस्वी ने कहा कि देश में आने वाले 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे. हमारी सरकार बनेगी तो बिहार में अलग से विशेष पैकेज देंगे. एक लाख साठ हजार करोड़ का पैकेज देंगे. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चार हजार करोड़ रुपये देंगे.
आगे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पत्र जारी करते हुए कहा कि दस फसल को एमएसपी दिलाएंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट को देश भर में लागू किया जाएगा. अग्निवीर योजना को बंद कर के ड्यूटी के दौरान शहीद अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा. बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पूर्णिया गोपालगंज, भागलपुर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में नए एयरपोर्ट का निर्माण होगा.
तेजस्वी यादव ने मंडल कमीशन की बाकी सिफारिश को लागू करने का भी वादा किया. उन्होंने बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ कहा कि स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर किया जाएगा.
 
		