बीजापुर, 21 मार्च।थाना गंगालूर से थाना गंगालूर एवं डीआरजी का संयुक्त बल ग्राम कमकानार की ओर निकली थी। अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर लुक छिप रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गये व्यक्ति से पुछताछ पर अपना नाम मंगलू मण्डावी पिता नडगा उर्फ बामन मण्डावी उम्र 28 वर्ष साकिन हकवा बोटेनपारा थाना मिरतुर का होना बताया।
पकड़े गये माओवादी के कब्जे से 01 टिफिन बम डेटोनेटर मय इलेक्ट्रिक वायर जप्त किया गया । पकडे गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर मे अपराध क्रमांक 09/21 धारा 4, 5 वि0प0अधि0 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर दिनांक 21.03.2021 को माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।