अज्ञात व्यक्ति ने मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्जसोलर इंडस्ट्रीज ने विकसित लॉटरिंग मूनिशन का लद्दाख में सफलतापूर्वक किया गया परीक्षणयुद्ध के बीच पुतिन का करीबी हिरासत में, जेलेंस्की का प्लान आया सामनेबीजेपी के जिला मंत्री को पार्टी ने किया निलंबितबाइक सवार महिला की ट्रेक्टर के साथ हुई टक्कर से मौतओवरटेक करने को लेकर बहस के बाद युवकों ने पुलिसकर्मी और उसके परिवार पर किया हमला,
गिरफ्तारग्लोइंग और चमकती त्वचा के लिए इस्तेमाल करें स्ट्रॉबरीनई फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुईं दीपिका पादुकोणशिवराज सिंह पर होनी चाहिए एफआईआर, दिग्विजय सिंह मसले पर बोले सीएम भूपेश बघेलसीबीआई ने ईपीएफओ के दफ्तरों की ली तलाशी, अपराध की ओर इशारा करने वाले कई दस्तावेज को किया जब्त Home/भारत/भाई-बहन की हालत नाजुक, … भारत भाई-बहन की हालत नाजुक, एसिड अटैक कर सनकी ने चाकू से भी किया हमला सनसनीखेज मामला हरियाणा। कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में एक मनचले ने 10वीं क्लास की छात्रा पर एसिड फेंक दिया है.

पीड़ित छात्रा एग्जाम देने के लिए जा रही थी तभी आरोपी ने उस पर एसिट अटैक कर दिया. इस दौरान छात्रा के भाई ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि युवक बार-बार पीड़ित लड़की से छेड़छाड़ करता था. जब लड़की विरोध करती तो आरोपी उसके परिवार को खत्म करने की धमकी भी देता था. पीड़िता के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी एग्जाम देने के लिए गई थी तो उस पर तेजाब फेंका गया और उसके भतीजे पर आरोपी ने दनादन चाकू से वार कर किए हैं. आरोपी युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था.
उन्होंने मामले में इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है. वहीं, जांच अधिकारी परमजीत कौर ने कहा कि एसिड अटैक की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. शिकायत मिली है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. उधर, डॉक्टर गुरप्रीत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे की टांग पर एसिड गिरा है. वहीं उसकी एक बाजू पर भी तेजधार हथियार से चोट लगी है.