
भोपाल
हाल ही में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो गुटों में जमकर विवाद हुआ था जिसके बाद इस विषय पर निर्णय लेने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। इस मामले में कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की जिसके बाद 11 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।
ये घटना पत्रकारिता विश्वविद्यालय के भीतर 31 मार्च को हुई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। विश्वविद्यालय के अंदर हॉस्टल के छात्र ने बाहरी छात्रों को बुलाकर हंगामा करवाया था। बाहरी लोगों और भीतरी छात्रों ने विश्वविद्यालय के भीतर जमकर मारपीट की और विवाद कर तोड़ फोड़ की थी। घटना पर संज्ञान लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने छात्रों से बयान
कमेटी की रिपोर्ट में की गई अनुशंसा के आधार पर दोषी विद्यार्थियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई हुई है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकारिता विभाग, प्रबंधन विभाग और न्यू मीडिया विभाग के 11 स्टूडेंट्स को निष्कासित किया गया है। इसमें शिवा ओझा, वैभव त्रिपाठी, उद्भव अग्रवाल, निशांत कुमार, मंगलसिंह, अंशु, हर्ष शास्त्री, रितिक चौकसे, सौरभ राजपूत, नमन शिवहरे और देवांग मिश्रा शामिल है।