अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसी ही एक फिल्म ने 12 साल पहले थिएटर्स में दस्तक दी थी और फिर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मच गया था.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दनादन नोट छाप रही है. ऐसा ही क्रेज 12 साल पहले एक फिल्म का भी था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई की थी. अवॉर्ड जीतने के मामले में तो इतिहास ही रच दिया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘आशिकी 2’.
आशिकी 2′ एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड किरदारों में नजर आए थे. यह एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म है, जिसकी कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था. खास यंगस्टर्स के बीच इसका खूब क्रेज देखने को मिल था.
कहानी शुरू होती है राहुल जयकर आदित्य (रॉय कपूर) से, जो एक मशहूर सिंगर है, लेकिन अब शराब की लत के कारण उसका करियर बर्बादी की ओर है. एक दिन वह गोवा में एक छोटे से बार में आरोही (श्रद्धा कपूर) को गाना गाते सुनता है, जो होटल में गाना गाकर अपने परिवार का गुजारा करती है.
राहुल उसकी आवाज से इतना प्रभावित होता है कि उसे एक सफल सिंगर बनाने का फैसला कर लेता है. राहुल, आरोही को मुंबई लाता है और उसके करियर को संवारने में पूरी मदद करता है. आरोही की गायकी लोगों को बहुत पसंद आती है और वह धीरे-धीरे स्टार बन जाती है.
इस बीच दोनों के बीच प्यार भी गहराने लगता है. हालांकि, राहुल का अपना करियर खत्म हो चुका होता है और उसे यह लगने लगता है कि उसकी मौजूदगी आरोही के लिए बोझ बनती जा रही है. इसके बाद ‘आशिकी 2’ कहानी बड़ा मोड़ लेती है
जैसा क्रेज इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का है, वैसे ही क्रेज साल 2013 में ‘आशिकी 2’ को लेकर भी देखने को मिला था. ‘तुम ही हो’, ‘सुन रहा है’, ‘चाहू मैं या ना’, ‘मेरी आशिकी’, ‘बुला देना’ जैसे गाने सुपरहिट हुए थे. ‘आशिकी 2’ का क्लाइमैक्स बहुत इमोशनल कर देना वाला है.
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘आशिकी 2’ 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. भारत में फिल्म ने 78.64 करोड़ और दुनियाभर में 109 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 7 गुना से ज्यादा कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.
आईएडीबी के मुताबिक, मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘आशिकी 2’ ने टोटल 49 अवॉर्ड जीते थे. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म की रेटिंग 10 में से 7.1 है. इसकी कहानी आज भी लोगों के दिलों बसी हुई है.