पैरेंट अल्फाबेट इंक के लगभग 1,400 कर्मचारियों ने छंटनी प्रोसेस के दौरान कर्मचारियों के बेहतर ट्रिटमेंट के लिए Google के सीईओ को एक लेटर लिख कर ये मांग रखी हैं.छंटनी को लेकर 1,400 कर्मचारियों ने लिखा लेटर, Google सीईओ से की ये मांगछंटनी को लेकर 1,400 कर्मचारियों ने लिखा लेटर, Google सीईओ से की ये मांगGoogle पैरेंट अल्फाबेट इंक के लगभग 1,400 कर्मचारियों ने छंटनी प्रोसेस के दौरान कर्मचारियों के बेहतर ट्रिटमेंट के लिए एक पिटिशन पर साइन किए हैं. कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा 12,000 नौकरियों में कटौती के ऐलान के बाद चीफ एग्जिक्यूटिव सुंदर पिचाई को एक ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में कर्मचारियों ने अपनी कई मांगें रखी हैं.
कर्मचारियों की संख्या में लगभग 6 प्रतिशत की कटौतीलेटर में कहा गया है कि अल्फाबेट के अपने वर्कफोर्स को कम करने के फैसले का प्रभाव वैश्विक है. इसके अलावा कहीं भी कर्मचारियों की आवाज पर सही तरह विचार नहीं किया गया है. पेंडामिक के बाद की मंदी में खर्च को कम करने के लिए इंवेस्टर्स के दबाव के बाद कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 6 प्रतिशत की कटौती करेगी. मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक, Amazon.com इंक और माइक्रोसॉफ्ट उन टेक दिग्गजों में से हैं जिन्होंने ग्रोथ और हायरिंग के सालों के बाद हाल के महीनों में कर्मचारियों की संख्या घटाई है
.गूगल