एटा:- एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव में नाग की मौत के करीब 15 दिन बाद नागिन उसी घर में पहुंच गई. नागिन 24 घंटे से ज्यादा समय तक फन उठाकर फुफकारती रही और अपनी जगह पर ही बैठी रही. नागिन को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. परिवार ने पूरी रात जागकर काटी. सुबह वन विभाग को सूचना दी गई. घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने नागिन को सुरक्षित रेस्क्यू किया.
वन विभाग के कर्मियों के मुताबिक, नागिन हाल ही में शिकार की तलाश में एक ही जगह पर रुकी थी. यह गांव के प्रवेश दीक्षित के घर का है. दरअसल, 15 दिन पहले ग्रामीणों ने नाग को मार दिया था. 15 दिन बाद नागिन प्रवेश दीक्षित के घर में पहुंच गई. घर में नागिन मिलने से लोग दहशत में आ गए. रातभर जगकर रात काटी. सुबह-सुबह वन विभाग को सूचना दी.
करीब 20 दिन पहले फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र के अली नगर कैंजरा में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां पर खेतों में काम कर रहे एक युवक का पैर धोखे से नाग पर रख गया. युवक घर लौट आया तो सांप उसका पीछा करते-करते घर तक पहुंच गया था. सांप युवक के कमरे में पहुंचा और पलंग पर चढ़कर उसे जगह काट लिया. युवक के परिजनों ने सांप को मार डाला. सांप के काटने से युवक की हालत बिगड़ने लगी तो उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिजन जब चार-पांच घंटे बाद वापस घर लौटे तो सामने का नजारा किसी बॉलीवुड फिल्म के जैसा था. मरे हुए नाग के पास नागिन बैठी हुई थी. पीड़ित युवक शिवम की पत्नी गुड़िया ने नागिन को मार डाला. इसके बाद शिवम की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी. फिर उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद युवक ठीक हो गया.