
रिपोटर: आर एस जायसवाल Tv36 hindushtan
लोरमी – पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री . डी . आर . चांचला के द्वारा अभिव्यक्ति एप के बारे में लगातार प्रचार – प्रसार करने हेतु निर्देश श्रीमती साधना सिंह उप पुलिस अधीक्षक ने दिनांक 30.03.2022 अपने टीम महिला रक्षा प्रभारी सउनि सीता साहू एवं महिला सेल प्रभारी सउनि सारदा सिंह के साथ लोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारधा आई.टी.आई. में मितानिनों का प्रशिक्षण सिविर में जाकर करीब 150 मितानिनों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करायी गयी तथा उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों टोन्ही प्रताड़ना, सायबर काईम फ्रांड की जानकारी देते अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन करने पर किसी प्रकार की जानकारी देने से मना किया गया तथा , फेरी करने वाले एवं सोना – चाँदी सफाई करने वालों से सचेत रहने की सलाह दी गयी , सिंह ने आगे भी कहा कि लगातार डोर टू डोर ग्रामिण क्षेत्रों जाकर अभिव्यक्ति एप का प्रचार – प्रसार निरंतर जारी रहेगा ।
