रायपुर, 23 मार्च। राज्यभर के 19 हजार पंजीकृत फार्मिसिस्ट मांगों को लेकर पहुंचे राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ा तालाब। इंडियन फार्मिसिस्ट स्थित एसोसिएशन छत्तीसगढ़ राज्य के फार्मिसिस्ट की विभिन्न मांगों को सरकार और प्रशासन के समक्ष लगातार रखते आ रहे हैं किंतु एक भी माँग पूर्ण ना होने पर राज्यभर के फार्मिसिस्ट अत्यंत दुखी हैं जिसको लेकर 19000 फार्मिसिस्ट की ओर से संगठन फिर अपनी मांगों को लेकर एक बार धरना प्रदर्शन रायपुर में पहुंचे। उनका कहना है कि हमें सरकार से उम्मीद है विश्वास है कि हमारी मांगों को सरकार गंभीरता से विचार कर करेगी और हमारी बात सुनेगी अगर मांग का निराकरण नहीं हुआ तो राज्यभर के 19000 पंजीकृत फार्मिसिस्ट, फार्मिसिस्ट कांती प्के तहत अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
