
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को मनवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी गांव की है, जहां दोपहर में कार और पेट्रोल टैंकर की बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया। वहीं, कार के भी परखच्चे उड़ गए।
इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाने या उन्हें देखने के बजाय वो पेट्रोल लूटने में लग गए। पेट्रोल लूट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि जिसे जो बर्तन मिला। वो उसी बर्तन में पेट्रोल भरकर भाग रहा है। इस दौरान मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि, कुछ समय बाद मनिहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को कंट्रोल कर पेट्रोल लूट की घटना को रोका। स्थानीय लोगों की मानें तो कार और टैंकर की टक्कर इतनी जबरदस्त की कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पेट्रोल की लूट मचा दी थी। लेकिन समय रहते उन्हें रोक लिया गया।