रायपुर:- छत्तीसगढ़ सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जारी है. पहले बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया और अब आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. यह सूची छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग की ओर से जारी की गई है, जिसमें 20 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
किन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले: छत्तीसगढ़ में जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. उसमे आईजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा एसएसपी और एसपी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है.
देखिए ट्रांसफर की सूची: एक नजर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर पर
पवन देव, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, रायपुर को अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक, छग पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
अंकित कुमार गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा को पुलिस महानिरीक्षक, एसआईबी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
ध्रुव गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, एसआईबी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर को पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए पुलिस महानिरीक्षक, सीसीटीएनएस,एससीआरबी तथा पुलिस महानिरीक्षक, तकनीकी सेवा, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ध्रुव गुप्ता, आईपीएस एससी द्विवेदी का पद भी ग्रहण करेंगे. जो अभी पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में तैनात हैं. ये 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं.
दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया है.
अभिषेक शांडिल्य, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर को पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव के पद पर पदस्थ किया गया है.
बालाजी राव सोमावार, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर को पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है ।
अजातशत्रु बहादुर सिंह, निदेशक, देनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवायें, नवा रायपुर को पुलिस उप महानिरीक्षक, गुप्तवार्ता, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा को एआईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
राजेश कुमार अग्रवाल, सेनानी, वीआईपी सुरक्षा वाहिनी, माना रायपुर को पुलिस अधीक्षक, सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया है.
विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा को पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है.
जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग को सेनानी, 5वीं वाहिनी, छसबल, जगदलपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
सूरज सिंह, सेनानी, 14वीं वाहिनी, छसबल, बालोद को पुलिस अधीक्षक, धमतरी के पद पर पदस्थ किया गया है .
त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक, खैरागढ छुईखदान-गंडई को पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, बघेरा के पद पर पदस्थ किया गया है.
लक्ष्य शर्मा, सेनानी, 5वीं वाहिनी, छसबल, जगदलपुर को पुलिस अधीक्षक, खैरागढ छुईखदान-गंडई के पद पर पदस्थ किया गया है.
अंजनेय वार्नेय, पुलिस अधीक्षक, धमतरी को पुलिस अधीक्षक, सारगंढ-बिलाईगढ के पद पर पदस्थ किया गया है.
पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सारंगढ-बिलाईगढ को सेनानी, वीआईपी वाहिनी, माना के पद पर पदस्थ किया गया है.
योगेश कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक, सरगुजा को पुलिस अधीक्षक, बालोद के पद पर पदस्थ किया गया है.
एस आर भगत, पुलिस अधीक्षक, बालोद को पुलिस अधीक्षक, गौरेला पेंड्रा मरवाही के पद पर पदस्थ किया गया है.
विजय पाण्डे, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ बघेरा को पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के पद पर पदस्थ किया गया है.