बीजापुर:- माओवादियों की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर सहित कुल 24 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर राकेश पर 10 लाख इनाम था. कुल 24 लोगों पर 87.05 लाख का इनाम घोषित था. सभी आत्मसमर्पित 24 माओवादी फायरिंग,आईडी ब्लास्ट,आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहें.
24 माओवादियों ने डाले हथियार: सीआरपीएफ डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया. पुलिस ने सभी माओवादियों को 50-50 हजार रुपये की नगद राशि दिया है. पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं बाद में दी जाएगी.
24 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया है. कंपनी नंबर 2 के डिप्टी कमांडर ने भी सरेंडर किया है. माड़ डिवीजन कंपनी नंबर के पीपीसीएम और पीएलजीए बटालियन के सदस्यों समेत 87.5 लाख के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है: डॉ. जितेंद्र यादव, बीजापुर एसपी
सरकार ने शुरु की है नई पुनर्वास नीति: साल 2025 में अब तक कुल 227 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. वहीं साल 2025 में अब तक कुल 237 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलों ने 119 माओवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया गया है. सरकार की नई पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार माओवादी सरेंडर कर रहे हैं. शुक्रवार को ही सुकमा में 9 माओवादियों ने सरेंडर किया है.