जगदलपुर, 30 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में 26 वें अखिल भारतीय वन खेलकूद वृत्त स्तरीय चयन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
वन विभाग की संचालक दिव्या गौतम ने बताया कि 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूल वृत स्तरीय चयन प्रतियोगिता सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।
मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद ने कहा कि हर साल विभाग की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस साल भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर तक बस्तर के प्रतिभागी पहुंचे और बस्तर का नाम रोशन करे।
इस प्रतियोगिता में व्हालीबाल, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, दौड़, रिलेरेस, ऊंची कूद, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, भाला फेंक, तवा फेक व शॉट पुट प्रतियोगिता शामिल हैं।
Previous Articleविदेश से आ रहा फंड जांच का विषय : डॉ नरोत्तम मिश्रा
Next Article इंदौर में कोरोना के नए वैरियंट को लेकर चौकसी बड़ी