नई दिल्ली/नोएडा:- नोएडा एनसीआर क्षेत्र मे देखा जाये तो लोगों की सबसे बड़ी समस्या जाम की है. किसी भी रोड से निकले हर तरफ एक सा हाल होता है . कहीं जाने के लिए लोगों को निर्धारित समय से घण्टों पहले निकलना पड़ता है. वहीं जाम एक बार लग गया तो गाड़ियां रेंगने लगती है. ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए नोएडा मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. एनसीआर में नोएडा को श्रेष्ठ नियोजित शहर बनाने के लिए आधुनिकतम सार्वजनिक यातायात प्रणाली के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन सेक्टर-55 स्थित होटल रेडिशन में किया गया.
कार्यशाला UMTC ने किया, जो इस शहर के 27 लाख लोगों को जाम मुक्त ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने के उद्देश्य से किया गया था. कार्यशाला में तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में आधुनिक सार्वजनिक यातायात प्रणाली लाने पर चर्चा की गई. कार्यशाला में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने नगरीय, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली का महत्व का उल्लेख करते हुए, नोएडा में आधुनिक मास ट्रांसपोर्ट विकसित किये जाने पर बल दिया. वर्कशॉप में तकनीकी प्रदाता कम्पनियों, वित्तीय संस्थाओं, सर्विस प्रोवाईडर ट्रांसपोर्ट प्लानिंग के विशेषज्ञ आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
वर्कशॉप में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट के लिए मोबिलिटी सुधार संबंधी बिन्दुओं पर अनेक संस्थाओं द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया. आने वाले समय मे लोगों को जाम से कैसे निजात दिलाई जाये, इसपर गहन चर्चा की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने किया जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अतिरिक्त एनसीआरटीसी एनएमआरसी के प्रतिनिधियों भाग किया गया.
