बस्तर:- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है। कुछ संवेदनशील इलाकों में तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं कुछ इलाकों में 5 तक मतदान होगा, चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है।
बस्तर में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान
बस्तर में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। नौ बजे की स्थिति में यहां 12.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
विधानसभा वार वोटिंग प्रत
कोंडागांव में 35.51%
कोंटा में 15.42%
चित्रकोट में 35.81%
जगदलपुर में 29.40%
दंतेवाड़ा में 27.05%
नारायणपुर में 27.80%
बस्तर में 35.78%
बीजापुर में 17.11%
