कोरबा महाशिवरात्रि के सुअवसर पर मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा है वहीं जिले के तमाम मंदिरों मैं परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि के अवसर पर बालको स्थित ऑर आर लाइन शिव मन्दिर भक्तजन बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे भगवान शिव, पार्वती, नन्दी,गणेश, कार्तिकेय तथा शिवगण की मूर्ति की पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना भगवान कष्ट हर भोले नाथ से की।
सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा दर्शन करने आ रहे भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया ।




भाव विभोर हो शिव भक्त झूमते नाचते शिव उपासना में रत रूद्राभिषेक हवन आरती कन्याभोज करा भण्डारे का आयोजन कर भोग प्रसाद वितरण करते रहे।
