- चोरी गई मोटरसाइकिल का खरीददार सहित आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
- चोरी गयी मोसा बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी सुधार सिंह आर्मो पिता स्वर्गीय भंवर सिंह आर्मो निवासी गिरारी का थाना गौरेला में 11 अक्टूबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि यह अपने होंडा कंपनी का मोटर साइकिल CG10 AE 2293 से सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने बनझोरका गया था और अमर सिंह ध्रुव के घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल था दो घण्टे बाद वापस आकर देखा कोई मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर से थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 216/20 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को *पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार* के द्वारा चोरी के मामलों में सरसब्जी हेतु निर्देश दिए गए थे।
इसी तारतम्य में थाना गौरला की टीम चोरी के मामलों में लगातार पतासाजी कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर की एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल अपने पास रखा है वह बनझोरका से चोरी हुई है। सूचना पर से थाना गौरला की टीम ने छापामार कर सरखोर निवासी राकेश कुमार आर्मो के पास से मोटरसाइकिल बरामद किया पूछताछ पर राकेश के द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ माह पूर्व बनझोरका के युवराज कुमार श्याम पिता मान सिंह श्याम से ₹22000 में खरीदा है। युवराज कुमार श्याम को दस्तयाब कर मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को चोरी कर अपने पास घर में छिपाकर रखना बताया। मोटरसाइकिल कीमत 60000 को बरामद कर प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि आरोपीगणों 1 युवराज कुमार श्याम पिता मान सिंह श्याम निवासी टिकरी टोला बनझोरका 2 राकेश कुमार आर्मो पिता बुधराम आर्मो निवासी मुड़ा पार सरखोर थाना पेंड्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
विदित हो कि विगत 20 दिनों के भीतर पकड़े जाने वाली यह पांचवी मोटर साइकिल चोरी है। इस तरह के चोरियों का वर्गीकरण कर चोरी करने वालो के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही है।