गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 13 मार्च 2021/ पं0 जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु दिनांक 7 मार्च 2021 (रविवार) को जिले के परीक्षा केन्द्र मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही में आयोजित लिखित चयन परीक्षा के पश्चात अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची पृथक-पृथक तैयार की जाकर संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियो के कार्यालय को प्रेषित की जा चुकी है, जिसका अवलोकन उनके कार्यालय एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कार्यालय में कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति होने पर दिनांक 16 मार्च 2021 तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कार्यालय को सूचित किया जा सकता है। इसके पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं की जावेगी।