कोरबा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वप्न हम सभी सनातन धर्मावलंबियों का है । अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर पिछले 500 वर्षों संघर्ष किया गया है। इसमें अनगिनत हिंदू वीर बलिदान हो गए। ऐसी ही हुतात्माओ के पुण्य प्रताप और ईश्वर के आशीर्वाद स्वरुप अब अयोध्या में श्री राम के अत्यंत विशाल मंदिर का निर्माण बनने का रास्ता प्रशस्त हुआ है। इसकी पृष्ठभूमि पर केंद्रित राष्ट्र मंदिर विशेषांक का प्रकाशन किया गया है। कोरबा में रविंद्र टैगोर भवन ट्रांसपोर्ट नगर परिसर में 16 मार्च को शाम 6:00 बजे विमोचन समारोह आयोजित किया गया है।छत्तीसगढ़ विश्व संवाद केंद्र इसका आयोजक है। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ माणिक विश्वकर्मा नवरंग के मुख्य आतिथ्य, राम मंदिर जन जागरण अभियान समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख अधिवक्ता अशोक तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य,कोरबा विभाग संघचालक सत्येंद्र नाथ दुबे की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम मंदिर धन संग्रह अभियान के प्रांत सह संयोजक जुड़ावन सिंह ठाकुर होंगे। विश्व संवाद केंद्र ने जनसाधारण से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करें।