बोर्ड परीक्षा समाधान के लिए दी जा रही हेल्पलाइन सुविधा* गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही, दिनाक 16 मार्च 2021/ कोविड-19 के संक्रमण काल होने से सत्र 2020-21 शैक्षणिक जगत के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छग शासन के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अभिनव पहल पढाई तुहर दुआर के अंतर्गत मोबाइल में ऑनलाइन क्लास, बुलटू के बोल, मोहल्ला क्लास एवं विविध ऑडियो विजुअस सामग्रियों का प्रयोग करते हुए नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इसी क्रम में एक नूतन प्रयास के रूप में इस जिले के बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु बोर्ड परीक्षा समाधान हेल्पलाइन की स्थापना की गई है, जो विद्यार्थियों को नवीन उत्साह, ऊर्जा एवं सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त करने में सहायक होगी। शासन की इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम में कक्षाओं में नियमित अध्यापन के विकल्प स्वरूप विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए शिक्षको, पालको, विद्यार्थियों एवं जनसमुदाय का व्यापक समर्थन एवं सहयोग मिला है। वर्तमान परिस्थितियों में गौरला- पेंड्रा-मरवाही जिले के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर रहे है। बोर्ड परीक्षा जीवनभर चलने वाली सतत प्रक्रिया का एक चरण है और हमें इसे सहजतापूर्वक स्वीकार कर दबावमुक्त वातावरण में इसमें भाग लेना चाहिए।माननीय अभिभावकों से भी अनुरोध है की बोर्ड परीक्षा के दौरान अपने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने, परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम को सहज रूप से स्वीकार करने को लिए घर-परिवार में अनुकूल वातावरण तैयार कर इस प्रयास की सफलता में सहयोगी बने। इसी प्रकार शिक्षकों से भी आग्रह है कि विद्यालयीन परिवेश को तनावमुक्त रखने एवं विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार विविध बिन्दुओं पर मार्गदर्शन देते हुए अपनी महती भूमिका का निर्वहन करे जिससे बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किये जा सके। विशेषज्ञ शिक्षकों से पाठ्यक्रम से संबंधित किसी भी बिन्दु अथवा तनाव प्रबंधन सलाहकारों से मनोवैज्ञानिक सलाह प्राप्त करने हेतु उनके मोबाइल नंबर पर सायं 4:00 से 6:00 बजे के दौरान संपर्क कर सहायता / मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही इस संबंध में अन्य जानकारी हेतु जिला नोडल अधिकारी – श्री बालमुकुन्द अग्रवाल (मो.नं.7089924868) से संपर्क किया जा सकता है।