अनुविभागीय दंडाधिकारी मरकाम ने ली अनुभाग स्तरीय समीक्षा बैठक अपूर्ण कार्यों का धारा 92 के तहत वसूली का दिया निर्देश प्रतिबंधित लाल ईटा निर्माताओं पर दंडात्मक कार्यवाही,,, अनुविभागीय दंडाधिकारी संजय कुमार मरकाम अनुभाग पोड़ी उपरोड़ा द्वारा जनपद कार्यालय सभागार में अनुविभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत की गई, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे विगत कई वर्षों से शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अपूर्ण भवनों की समीक्षा के साथ ग्रीष्म ऋतु के आगमन के साथ जनसंख्या घनत्व के आधार पर 15वे वित्त योजना के तहत हैंडपंपों के सुधार कार्य हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के संकुल पुटीपखना, झिगपुरी, प्रसान, की 13 शिक्षकों को साला में अनुपस्थित पाए जाने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया 6 ग्राम पंचायतों के अपूर्ण निर्माण कार्यों को धारा 92 के तहत वसूली करने निर्देशित किया गया जिसमें लैगा, रामपुर लैगा, तनेरा, कांटेमार मडई, रिगनियां, पसान सम्मिलित हैं। एसडीएम मरकाम ने बीआरसी कार्यालय द्वारा आयोजित दिव्यांग आकलन मूल्यांकन शिविर में शिक्षकों को उत्साहित करते हुए निर्धारित समय सीमा में विद्यालय संचालन करने सेवा भाव से अध्यापन कार्य ईमानदारी से करने के साथ ही पीएचडी विभाग के अधिकारियों के साथ सरपंच सचिवों को गर्मी से पहले सभी हैंडपंपों को मरम्मत कर जरूरत के अनुसार पानी की आपूर्ति को देखते हुए नए स्थानों को चिन्हित कर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।
