वार्ड मे बहुत ही प्राचीन शनि मंदिर है जहां शेड न होने के कारण श्रद्धालुओं भक्तों को बारिस और गर्मी मे परेशान होना पड़ता था जिसका समाधान हमारे विधायक जी के आदेशानुसार किया गया और आज दिनांक 24.03.2021 को विधायक श्री विकास भैया वर्चुअल रुप से शामिल हुए तत्पश्चात भुमि पुजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे आज वार्ड के छांया पार्षद श्री बजरंग यादव ,वरिष्ठ कार्यकर्ता छोटु राम युवा, पंकज ठाकुर,विरु साहु , किशन श्रीवास , लक्ष्मीनारायण यादव , शालिक भैया, नितीश शर्मा, नरेंद् तिवारी जी एवं पदअधिकारी एवं कार्यकर्ता सारे गणमान्य वार्ड वासी शामिल थे इस जनहित कार्य के लिये आज सभी ने विधायक श्री विकास उपाध्याय भैया जी का आभार व्यक्त किया.
