विभिन्न खेलों में लिया भाग अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने
जवानों में खेल एवं टीम भावना विकसित करना मुख्य उद्देश्य-पुलिस अधीक्षक
संवाददाता हिमांशु पांडेय गौरेला पेन्ड्रा मरवाही . नवगठित जिला जीपीएम जो कि निर्माण के बाद से ही वैश्विक महामारी कोरोना से अछूता नही रहा वहां लॉक डाउन का पालन कराना , लोगो को कोरोना के दुष्प्रभाव से बचने, बचाने हेतु हर संभव प्रयास करना आदि बहुत सारे काम पुलिस के द्वारा किये गए । इस बीच पुलिस लाइन में परेड औऱ वे चीजें जिनसे कोरोना फैलने की संभावना बलवती थी, स्थगित कर दिए गए थे। विगत माह से ही पुलिस महानिदेशक महोदय की अनुमति से परेड का आयोजन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जा रहा है।
*पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार* ने इस बार शुक्रवार को कुछ अलग करने का इरादा बनाया और रक्षित निरीक्षक को निर्देश दिए कि इस बार जनरल परेड के साथ "खेल परेड" का आयोजन भी किया जाए इस हेतु आवश्यक इंतजामात रक्षित केंद्र में किए जाएं।
पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने स्वयं कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच रहकर सभी प्रकार के खेल 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस, गोला फेक, स्लो सायकल रेस, रस्सा खींच एवं हथियारों का खोलना जोड़ना आदि की प्रतियोगिता संपन्न कराए और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
एक उल्लेखनीय घटना तब हुई जब रस्सा खींच के दौरान मरवाही थाना की टीम एवं पेण्ड्रा थाना की टीम आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे । पेंड्रा की टीम कमजोर पढ़ते हुए भी रस्से को ना छोड़कर टीमस्पिरिट की भावना दिखाते हुए गिर गए पर रस्सा नहीं छोड़े। पुलिस अधीक्षक जी पीएम के द्वारा उनकी हार होने के उपरांत भी उनका मनोबल बढ़ाते हुए टीम स्पिरिट की भावना को इसी प्रकार बरकरार रखने हेतु नगद पुरस्कार की घोषणा की और उनका हौसला अफजाई करते हुए वहां उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को इसी प्रकार टीम भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
खेल परेड के दौरान हुए प्रतियोगिता के परिणाम 100 मीटर में प्रथम आर. महेंद्र परस्ते, द्वितीय आर. मिथिलेश पालके, तृतीय आर. रमेश जायसवाल 100 मीटर महिला में प्रथम कुमारी ईश्वरी मरावी, द्वितीय कुमारी रूपमती मरावी, तृतीय श्रीमती कमलेश जगत, 200 मीटर में प्रथम आर. मिथलेश पालके, द्वितीय आर. दुर्गेश प्रजापति, तृतीय आर. यम बहादुर, स्लो साइकिल रेस में प्रथम आर. अशोक यादव, द्वितीय आर. रमेश जायसवाल, तृतीय आर. जगदेव सिंह रस्सा खींच प्रतियोगिता रक्षित केंद्र की टीम प्रथम स्थान (आर. रवि शर्मा, आर. हितेश कुमार, आर. जयप्रकाश साहू, आर. गुलाब प्रजापति) एवं द्वितीय स्थान अधिकारियों की टीम (निरीक्षक नरेंद्र सिंह, निरीक्षक सुनील कुर्रे, सूबेदार विकास नारंग, उपनिरीक्षक पीएस खुटिया), 400 मीटर रिले रेस प्रथम आर. शोभाबरन, आर. यम बहादुर, आर. मिथिलेश पालके, महिला आर. कमलेश जगत इसी प्रकार द्वितीय निरीक्षक नरेंद्र सिंह, आर. कुलदीप मिंज, आर. अजय यादव, महिला आर. श्रीमती तिलमति भगत तृतीय स्थान सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह, आर. नरेश केवट, आर. आशीष चंद्रभान, महिला आर. सरिता मरावी, गोला फेंक पुरुष प्रथम आर. रवि शर्मा द्वितीय आर. आशीष तृतीय आर. संजीत सोनी गोला फेंक महिला में प्रथम उप निरीक्षक श्रीमती शोभा यादव, द्वितीय कुमारी ईश्वरी मरावी, तृतीय कुमारी सरिता मरावी,
गोला फेंक अधिकारियों का पृथक से कराया गया जिसमें प्रथम रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, द्वितीय नरेंद्र सिंह, तृतीय उप निरीक्षक पीएस कुटिया रहे। राइफल खोलना जोड़ना प्रथम स्थान रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, द्वितीय आरक्षक अशोक यादव, तृतीय स्थान आरक्षक यम बहादुर का रहा। पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वालों को शुभकामना के साथ नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की है।
*पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार* ने खेल परेड का समापन करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल परेड का आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य दैनिक रूटीन से कुछ अलग हटके करना तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के साथ खेल एवं टीम भावना विकसित करना है। इस संबंध में उदाहरण देकर उन्होंने अपनी बात सभी के समक्ष रखी। इसी प्रकार शस्त्र के बारे में सभी अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने कहा कि केवल शस्त्र इशू करा लेना महत्वपूर्ण नहीं है शस्त्र की हैंडलिंग की जानकारी भी होना चाहिए। जिस जवान को शस्त्र खोलना और जोड़ना आता है और अच्छा शस्त्र हैंडलिंग करना आता है उसकी फायरिंग अच्छी ही होगी। और अंत में सभी को पूरे आयोजन के दौरान अनुशासित रहने और अच्छा प्रदर्शन करने तथा नौकरी के समय भी टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए बेहतर रिजल्ट की उम्मीद करते हुए समापन किया गया।
खेल परेड में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी मरवाही, पेंड्रा, रक्षित केंद्र व थानों के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।