कोंग्रेश जन घोषणा पत्र अनुसार,विद्या मितान शिक्षको को नियमितीकरण का वादा किया गया था , पर वादा रहा अधूरा सरकार बनने के पहले घोषणा किया गया था कि सरकार बनते ही नियमितीकरण किया जाएगा पर वो वह भी संभव नहीं हुआ आप को बताते चले की सरकार के पहले वर्ष ही 300 विद्या मितान को वंचित किया गया,
जिसकी बहाली 2 वर्ष तक नही हो पायी,अभी फील हाल 65 दिन का हड़ताल हुआ जिसमे ,विधयाक चंद्र देव राय जी ,संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री जी मुलाकात करवा कर हड़ताल स्थगित करवाया , मुख्यमंत्री जी के टेबल टॉक में ,मुख्यमंत्री जी ने मौखिक आश्वाशन दिया था जैसे ही स्कूल खुलेगा,आप सब को अतिथी शिक्षक में ज्वायनिंग मिलेगा और आप सबको जॉब से वंचित नही किया जाएगा।आपके सीट पर नियमित शिक्षक नही भेजा जाएगा।
पर जैसे ही स्कूल खुला जिसमे 300 वंचितों को छोड़कर सभी अतिथि शिक्षकों को ज्वायनिंग दिया गया,जिसमे अभी तुरंत नियमित भर्ती वाले शिक्षको को भेज कर सब विद्या मितान को वंचित कर दिया गया।
जिससे हम समस्त विद्या मितान सरकार के लिए आक्रोशित हो गए है और स्थिति नही सँभलने पर ,सबको व्यवस्थित नही करने पर , सरकार को चेतावनी भरी महा आंदोलन की तैयारी कर रहे है
