सोने की गुरिया बदल कर दे दी नकली सोने की गुरिया
दो आरोपिया गिरफ्तार, जीपीएम पुलिस की कार्यवाही
प्रार्थीया गुलाबा बाई राठौर पति स्वर्गीय मथुरा प्रसाद राठौर खाले टोला लालपुर की थाना गौरेला में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि दिनांक 4/3/ 2021 को 10:00 बजे इसके घर दो महिलाएं आई और इससे बोली कि हम लोग अंबिकापुर के रहने वाले हैं और अपना नाम चिरैया बाई गिरी और बुटो बाई गिरी बताई जो अपने टोकरी में चूड़ी फुंदरी रखी थी और बोली कि हम लोग माला गूँथते हैं 01 किलो चावल दे देना तो आपके माला को गूथ देंगे यह पहने हुए माला को उनको गुथने को दे दी। जो आधा गूथकर बोली कि अभी पूरा सामान नहीं रखी हैं माला को कल गूथ देंगे और आधा गूथे माला को देकर चले गए दिनांक 5/3/21 को सुबह 10:00 बजे फिर से आई और अधूरे गूथे माला को ले ली आधे घंटे बाद उनकी साथी एक और महिला गूँजकली गिरी आई फिर वह लोग तीनों माला देकर चले गए इसकी पुत्री ने गूथे माला को देखकर बताई की सोने की दो गुरियो कीमत 25000 रुपये को बदल दिए हैं यह नकली है तो यह भी माला को देखी सोने की गुरियो को धोखाधड़ी कर बदल दिए है और असली सोने को चोरी कर लिए हैं। रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 79/2021 धारा420, 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा *पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार* को दी गयी। चोरी एवं ठगी की जिले में इस तरह की पहली वारदात को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपी पतासाजी का निर्देश दिया गया।
थाना गौरेला की टीम के द्वारा प्रार्थीया द्वारा बताए गए हुलिया को ध्यान में रखकर आरोपियों की सघन पता तलाश की गई जो दो महिलाएं दस्तयाब हुई । जिनसे पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार किए तथा चोरी किए गए सोने की गुरियों तीसरी साथी गूंज कलि गिरी के पास होना बताए। जिसकी काफी पता तलाश किया गया जो दस्तयाब नहीं हुई। आरोपिया *1 चिरैया बाई गिरी पति कुंदन गिरी 2 बुटो बाई गिरी पति सुमित गिरी निवासी ग्राम केवी अंबिकापुर* को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।