आज दिनाँक 06/03/2021 को हसदेव नदी पूल के पास केंदई नदी किनारे पानी में अज्ञात बालक का शव, पानी टंकी निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को दिखाई दिया जिन्होंने मोरगा पुलिस चौकी को सूचना दिया कि एक बालक जिसका उम्र करीब 5-6 वर्ष का होगा, रंग गेंहुआ, गोल चेहरा, बाल छोटे छोटे,ऊंचाई करीब 3 फिट, शरीर मे शेरवानी सूट पहना है, जिसके कुर्ता का रंग नेवी ब्लू, फूल आस्तीन का, व गुलाबी रंग का बनियान व पजामा लाल रंग का पहना है।
गला में लाल धागा से सोने जैसा धातु का बना हुआ छोटा सा हार पहना है नंगा पांव है ग्रामीणों के बताए अनुसार संभवतः अन्यत्र जगह से पानी के लहर से बहकर आना बताते हैं मृतक के वारिशान की पता तलाश किया जा रहा है शव को सुरक्षित शवगृह पोंडी में रखा गया है
जिस किसी भी व्यक्ति, नागरिक को इस संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो अपने नजदीकी थाने को अवगत करा देवें ताकि चौकी मोरगा (थाना बांगो) को सूचना प्राप्त हो सके और अज्ञात शव को शिनाख्त होने पर सुरक्षित उसके माता पिता परिजन के सुपुर्द किया जा सके। समस्त नागरिक गणों से अपील जिन्हें भी इस संबंध में जानकारी हो शीघ्र अवगत करावें