नारी शक्ति संगठन”तेजस्विनी” द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जमीनी महिला कार्यकर्ताओं और महिला कोरोना वारियर्स को किया जाएगा सम्मानित – कोरबा/ अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद जिला इकाई कोरबा द्वारा 8 मार्च 2021 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम बरीडीह पंचायत भवन ,विकास खंड कोरबा में दोपहर 12 बजे “महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह” आयोजित किया गया हैं । कार्यक्रम में समीपस्थ ग्रामों के सरपंच, नन्दिनी कंवर सरपंच देवरमाल, पंचायत जनप्रतिनिधि तथा महिलाएं सम्मिलित होगी । कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. चंचल कौशिक, सुनीता देवांगन , दीपक भास्कर , स्मिता सिंह , नीता दुवा , डॉ सुषमा पांडेय, ममता सिंह राजपूत, संगीता महंत मितानिन, रजनी कंवर, हेमलता , सविता यादव, सन्तोषी कंवर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संतोषी चौहान , लता, मनीषा मितानिन सहित अन्य महिलाएं उपस्थित होगी । इसी प्रकार 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर बल्गीखार, हाई स्कूल के सामने , नया सामुदायिक भवन , विकास खंड कटघोरा में दोपहर 2 बजे “महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह” आयोजित किया गया हैं । कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में पुष्पा सिंह संयोजिका , मित्रा सुमन नेताम, कांति साहू , वंदना गौतम , दुर्गेश कोइलारे, ममता साहू, कमला साहू, बसंती, सुषमा साहू, भारती राठौर, रेणु तिवारी प्राचार्य इंग्लिश मीडियम स्कूल, उषा खूंटार प्राचार्य, गीता साहू प्राचार्य , स्नेह शर्मा, पोपेन टोप्पो , डॉ,चारिणी सिंह चौहान बल्गी सहित अन्य महिलाएं सम्मिलित होगी । कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाली जमीनी महिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कला ,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” , “राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान, भारत जनशक्ति संगठन, भारत युवाशक्ति संगठन के पदाधिकारी तथा सदस्यगण सक्रिय हैं ।
