अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण स्कूटी/ कार रैली 8 मार्च को प्रातः 9:00 बजे कोरबा ….जिले में शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार महिला दिवस का आयोजना किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 8 मार्च 2021 को प्रातः 9:00 बजे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूटी/ कार रैली निकाली जा रही है।प्रातः 9:00 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा प्रांगण से शुभारंभ होकर रेलवे फाटक पावर हाउस रोड. . सुना लिया ज्वेलर्स .. शारदा विहार चौक.. टीपी नगर चौक.. सीएसबी चौक.. महाराणा प्रताप चौक.. घंटाघर चौक से होते हुए पंडित रवी शंकर शुक्ल नगर.. से मलिक मंगलम में समाप्त होगा विभाग में कार्यरत महिलाएं जो कोरबा शहर , बालको एवं आसपास निवासरत है, प्रातः 9:00 बजे अपने अपने वाहन( स्कूटी/ कार) से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा प्रांगण में उपस्थित हो और रैली में शामिल होकर मुख्य कार्यक्रम स्थल मलिक मंगलम रविशंकर नगर कोरबा पहुंचेगी। *सभी प्राचार्य एवं प्रधान पाठक अपने विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों को रैली की सूचना देने के लिए कहा गया है
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण स्कूटी/ कार रैली 8 मार्च को प्रातः 9:00 बजे कोरबा
Previous Articleकोरबा जिला महिला एजुकेशन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
Next Article पाकिस्तानी नौसेना वाहनों पर हमला, दो की मौत