स्वर्णिम, युवा 21वीं सदी के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को आयोजित आध्यात्मिक एवं सामाजिक प्रतिबद्धता नारी शक्ति के उत्कर्ष को समर्पित जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा सतीश पांडे द्वारा सशक्त भारत का ध्यान समस्त महिलाओं के उत्कृष्ट जगह की विषय पर आयोजित किया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा विभाग में सभी क्षेत्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सशक्तिकरण की कल्पना से यह आयोजन किया गया।

एजुकेशन कप महिला क्रिकेट सीरीज फाइनल मैच समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा जगदल्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा विशिष्ट अतिथि गायत्री नायक समाज सेविका, प्राचार्य विनीता दास जे पी कॉलोनी, प्राचार्य मंजू तिवारी दादर खुर्द, प्राचार्य अनीता ओहरी बुंदेली, प्राचार्य कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रसान जे आर वेन की गरिमामय उपस्थिति में,, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल ,संदीप पांडे, प्रीति उपाध्याय, लोकपाल सिंह जोगी, बिलाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरके पांडेय, प्यारे लाल चौधरी, आरके साहू, टिकेश्वर तिवारी, राजेश पांडे, अशरफ, देवेंद्र महतो, विवेकानंद, जावेद एवं शिक्षा विभाग की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
विजेता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टीम कोरबा उपविजेता जिला शिक्षा अधिकारी टीम कोरबा को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा महिलाओं,,, तुम जननी हो संपूर्ण जगत की, गौरव हो अपनी संस्कृति की,, तुम्हें इतिहास नया रचना होगा कहते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर लक्ष्य प्राप्ति का उद्देश्य बताया।

जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने कहा पुरुष एजुकेशन क्रिकेट कब के बाद महिला क्रिकेट कप का आयोजन में समान भागीदारी का निर्वहन करते हुए कला के क्षेत्र में सोयाबीन बड़ी से ताजमहल बनाकर भारतीय व्यंजनों की कला में विभिन्न आयामों में निपुण उत्कृष्ट शिक्षिकाओं को सम्मानित करने अंतर्मन में चल रही स्वप्न कल्पना का अवसर निश्चित ही गौरव का पर्व है।

निर्णायक अजीत शर्मा, विवेकानंद गोयल, शैलेश उपाध्याय स्कोरर बलराज कश्यप राम कपूर कुर्रे टीम मैनेजर कोरबा विकासखंड।
जिले में नाम रोशन करने वाली बेस्ट ऑल राउंडर, मैन आफ दी मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर जैसी प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

