थाना बालको नगर दिनांक 08.03. 2021
महिला के घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नाम आरोपी – श्याम चौहान पिता प्रेम प्रसाद चौहान उम्र 34वर्ष निवासी नेहरू नगर बालको जिला कोरबा
आज दिनांक 08.03. 2021 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.03.2021 के रात्रि करीबन 10:30 बजे वह अपने घर में अकेली थी। उसी समय घर के पीछे बाड़ी तरफ से उसी मोहल्ले का रहने वाला श्याम चौहान नशे की हालत में प्रार्थिया के घर में घुस गया तथा प्रार्थीया का हाथ बाह पकड़कर अपशब्दों का प्रयोग कर छेड़खानी करने लगा। महिला के द्वारा चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया ।
आज दिनांक को प्रार्थीया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया तथा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम बना कर आरोपी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया।
विशेष टीम सहायक उप निरीक्षक नीलम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक अनिल साहू तत्काल आरोपी की पतासाजी कर चंद घंटे में गिरफ्तार किये। पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।