8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड 57 भैरोताल के सतनाम भवन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि धन भाई कुलदीप राज्य संयोजक जनवादी महिला समिति छत्तीसगढ़ रही अध्यक्षता राजकुमारी केवट के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन उर्मिला महंत के द्वारा किया गया कार्यक्रम में महिला दिवस के महत्व को बताते हुए धन भाई कुलदीप के द्वारा अट्ठारह सौ सत्तावन में न्यूयॉर्क के कार्टन मिल के महिला मजदूरों ने अपने शोषण काम के घंटे समान काम का समान वेतन की मांग लेकर आंदोलन कर जीत हासिल की 1917 में शिकागो के महिला मजदूरों ने समान काम का समान वेतन की मांग लेकर हड़ताल किया 1918 में रूसी क्रांति के बाद 8 मार्च को महिला दिवस के रूप में मान्यता दी गई जर्मन सहित कई देशों में महिलाओं को वोट का अधिकार हासिल हुआ जो 8 मार्च को लागू हुआ समाजवादी व्यवस्था के तहत विश्व के स्तर पर मान्यता प्रदान कर महिला दिवस महिलाओं के शोषण मुक्ति समानता की मांग लेकर सफल आंदोलन किया गया।
वार्ड पार्षद सुरती कुलदीप ने भारत में महिलाओं दलितों पर हो रहे हत्या बलात्कार शोषण दमन के खिलाफ महिला दिवस को संघर्ष के लिए एकता संघर्ष के लिए शपथ लेने पर जोर दिया। अन्तर्राष्ट्रीय ,महिला दिवस की जीत को ही कारपोरेट जगत मोदी सरकार लेबर कोड लाद कर फिर गुला मजदूर बनाने षड्यंत्र किया है जिससे बेरोजगारी शोषण बढ़ रहा है। सुरती कुलदीप ने कृषि विरोधी कानून के खिलाफ किसान के आंदोलन को मोदी सरकार द्वारा जमीन कारपोरेट के हाथ बेच कर किसानों को गुलाम बनाने आमादा है आज यह महिला दिवस किसानों के साथ एकजुटता दिवस के रूप में शपथ लिया गया ।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गीत नृत्य और कुर्सी दौड़ आदि कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
