भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह जी के नेतृत्व में साफ सफाई,सीवरेज लाइन, नाली,जर्जर सड़क , विद्युत पोल ट्रांसफार्मर,स्ट्रीट लाइट, पानी , शराब दुकान की समस्या, विकास कार्य ना होना , भ्रष्टाचार ,पानी का अत्यधिक बिल वसूलना , स्वच्छता ना होना परंतु शुल्क बढ़ाकर लेना, जैसे 21 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम कोरबा का 9 मार्च को सुबह 11:30 बजे से शाम तक वृहद घेराव का कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम की समाप्ति पर निगम के गेट पर ताला बंदी कर महापौर का पुतला दहन किया गया। जिला संगठन प्रभारी श्री गिरधर गुप्ता जी, नगर निगम के पार्षद दल के साथ साथ जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं निगम क्षेत्र के क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
