सूरजपुर : 12 सितम्बर 2021/ विभिन्न राज्यों में जहरीली शराब से हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए सचिव सह आबकारी आयुक्त छ.ग.एवं प्रबंध संचालक मार्केटिंग कार्पाेरेशन द्वारा मदिरा के अवैध आसवन पर नियंत्रण एवं कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । इसी तारतम्य में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में पी.एल. नायक, जिला आबकारी अधिकारी संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा के मार्गदर्शन से आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत दिनांक 12-09-2021 को जिला सूरजपुर आबकारी वृत्त सूरजपुर की टीम द्वारा
(1) थाना बिश्रामपुर अंतर्गत शेखर प्रसाद पिता जुगेश्वर प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष के कब्जे से गोवा ऑफ स्मूथ 6.840 लीटर मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु निर्मित
(2) तेजराम पिता कवल साय उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब
(3) रजनी दास पति मोहन दास उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर
महुआ मदिरा जप्त कर तीनो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क), 36 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया।उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा , सहायक जिला आबकारी संभागीय उडनदस्ता शीला बड़ा, आबकारी उप निरीक्षक सपना सिन्हा , परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक जिला सरगुजा धर्मेंद्र शुक्ला के साथ हेड कॉन्स्टेबल कुमारुराम, रमेश दुबे आबकारी आरक्षक गिरजाशंकर शुक्ला, धर्मजीत शर्मा , श्याम सुंदर, कामेश्वर राजवाड़े, छक्केलाल गुप्ता, रोशन सिंह, दिनेश जायसवाल, नरेंद्र राजवाड़े, रमेश गुप्ता नगर सैनिक राजकुमारी एवं वाहन चालक प्रमोद साहू की विशेष भुमिका रही।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 Hindustan)