ग्वालियर। ग्वालियर में भैंस चोरों के आतंक से किसान परेशान हैं। ग्वालियर में नकाबपोश बदमाश भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात बदमाश भैंस चोरी कर ले जा रहे थे, तभी भैंस मालिक की नींद खुल गई, जब उसने पीछा किया तो चोरों ने हवाई फायरिंग कर दी। हथियार बंद चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की नारायण बिहार कॉलोनी में रहने वाले रमेश माझी अपने घर के अंदर सो रहे थे, तभी नकाबपोश चार बदमाश उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने एक दीवार की ईंट हटाते हुए बाड़े से तीन भैंसों को बाहर निकाल लिया।
जब भैंस मालिक रमेश को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने चिल्लाते हुए चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोरों ने उन पर डंडे-लाठी से हमला कर हवाई फायर कर दिए। रमेश ने जैसे-तैसे कर अपनी जान बचाई। लेकिन चोर एक भैंस ले जाने में सफल हो गए। वहीं पड़ोस में रहने वाले महावीर सिंह तोमर की 3 लाख कीमत की दो भैंसों को भी चोर लेकर फरार हो गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की आते जाते हरकत कैद हुई। जिसमें एक बदमाश अधिया बंदूक लिए नजर आ रहा है। फरियादी का आरोप है कि जब वहां सीसीटीवी कैमरे के साथ थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे थाने से वापस लौटा दिया। जबकि बदमाशों से संघर्ष के दौरान एक बदमाश को पहचान लिया था। रमेश के लिए भैंस ही एकमात्र जीवन यापन का सहारा है। जब इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामला संज्ञान में होने की बात कहते हुए जल्दी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।