कौशल प्रजापति
सूरजपुर : त्रिदिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता ग्राम पंचायत पकनी आज संपन्न हुआ जिसमे अन्य राज्य से आए प्रतिभागी टीम सम्मिलित हुवे जिसमे सरगुजा संभाग से सूरजपुर और कमेटी टीम पकनी ने फाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित कर फाइनल मैच खेला और सूरजपुर ने विजयी हासिल करते हुवे फाइनल मैच को अपने सूरजपुर के नाम किया वॉलीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष हानि बाबा के मार्गदर्शन पर प्रतियोगिता संपन्न हुवा।

मुख्यातिथि के रूप में आए क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री पारस नाथ राजवाड़े जी की मुख्यातिथि में संपन्न हुआ माननीय संसदीय सचिव ने आपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से खेल जगत की ओर बढ़ावा देते हुवे प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजन होने के
लिए युवाओं को प्रोसाहित किए और शासन खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के साथ है खेल हर ग्राम में होना चाहिए । पण्डो समाज खाढोली एवं रैसरा के लिए10-10 हजार रुपए का चेक दिया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मनिहारी लाल पैकरा नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता जिला महामंत्री प्रदीप राजवाड़े ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, लालजी राजवाड़े,विधायक प्रतिनिधि शिव शरण राजवाड़े ,शोशल मीडिया युवा कांग्रेस चन्द्रप्रताप गुर्जर, पकनी सरपंच जयनाथ पैकरा सतेंद्र, रैसरी सरपंच उमेश पैकरा, जाज सरपंच सूरत लाल सिंह,
सोनू पांडेय,अख्तर खान,सत्यनारायण कुशवाहा,पारस पैकरा,मुरारी राजवाड़े,रियाज खान,उमेश मिश्रा,बिजेंद्र कुशवाहा,विजय जायसवाल,हरगोविंद, मटुकधारी कुशवाहा, कालेश्वर कुशवाहा, मंगल साय राजवाड़े, ओम प्रकाश राजवाड़े, सतेन्द्र पैकरा, बुधराम राजवाड़े, विजय पाठक,पंकज पैकरा, देवनारायण सिंह,पिंटू राजवाड़े,योगेश देवांगन,पुलिस स्टाप, शैला नृत्य एवं बैंड बाजा के साथी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता समस्त खेल प्रेमी ग्रामीणजन उपस्थित रहे।