भिलाई। छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ द्वारा राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए पहलवानों का चयन किया। इसके लिए भिलाई में चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 100 पहलवान शामिल हुए। इन पहलवानों में से 30 पहलवानों का चयन
विशाखापट्टनम में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया गया। मंगलवार रात 8:00 बजे रायपुर से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए।
चयन स्पर्धा में अलग-अलग तीन वर्गों में खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित हुए खिलाड़ियों में अंडर 23 सीनियर फ्रीस्टाइल के लिए नंद कुमार निषाद, सत्येंद्र निषाद, समीर कुमार यादव, मनीष मिश्रा, मनोज साहू, हिमांशु यादव, विजेंद्र पाल सिंह, चंदन
यादव, प्रेमराज खुसरो व जतिन दास मानिकपुरी का चयन किया गया। इस वर्ग के लिए गामा यादव व जगन्नाथ यादव कोच बने।
इसी प्रकार अंडर 23 सीनियर बॉयज ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए चयनित खिलाड़ियों में लकी यादव, रितेश यादव, यस पांडुरकर, प्रशांत देवांगन, यशोधरा, सचिन पासवान, सचिन, अवधेश यादव व शेख फरदीन शामिल हैं। इस कैटेगरी में श्रवण यादव व भगवान को कोच नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अंडर 23 सीनियर गर्ल्स फ्रीस्टाइल्स के लिए चयनित खिलाड़ियों में लक्ष्मी यादव, संतोषी चंद्राकर, अंजली यादव, ग्रेसी पटेल, सुनीता वर्मा, तेजस्वी, रीना सिंह राजपूत, दिव्या भारती, सती बाघमार व काजल पांडे शामिल है। इस कैटेगरी में लक्ष्मण लाल साहू व नूपुर
किरण को कोच नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के टीम रेफरी लीना यादव को बनाया गया है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव ने दी है lइस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सतपाल यादव मौजूद थे l