बलौदाबाजार:- बलौदाबाजार जिले के थाना राजादेवरी पुलिस टीम ने ग्राम चांदन में छापा मारा. छापेमारी में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की.
गुप्त सूचना से खुला गोरखधंधे का राज: पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि ग्राम चांदन में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब बनाई और बेची जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने रणनीति बनाते हुए घेराबंदी कर मकान पर धावा बोला. अंदर का दृश्य देखकर पुलिस टीम भी चौंक उठी. चारों ओर बड़े-बड़े बर्तनों में महुआ रखा हुआ था. गैस चूल्हों पर शराब तैयार हो रही थी. मकान एक तरह से मिनी फैक्ट्री में तब्दील हो चुका था.
आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार: बलौदाबाजार पुलिस ने मौके से निर्मला साहू (30 वर्ष) को शराब बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि वह लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त थी. महुआ शराब बनाकर आस पास के गांवों में भी सप्लाई करती थी.
पुलिस ने मौके से जो सामग्री जब्त की, वह इस अवैध कारोबार के बड़े पैमाने पर संचालित होने का सबूत थी:
400 लीटर तैयार महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹80,000 है.
7 गैस सिलेंडर
पांच गैस चूल्हा
नौ बड़े बांगा बर्तन, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹50,000 आंकी गई.
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज: पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ थाना राजादेवरी में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. साथ ही आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
शराब कारोबारियों में दहशत: गांव में पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से कुछ असामाजिक तत्व गांव के शांत वातावरण में शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रहे थे, जिससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
पुलिस की मुहिम जारी: पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार चलती रहेगी. जहां-जहां नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, वहां कानून का शिकंजा और कसता जाएगा.