भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,417 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 हो गई है. हालांकि, इनमें से 4,38,86,496 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 5,28,030 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है और 52,336 मरीजों का इलाज चल रहा है. देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 213 करोड़ 72 लाख 68 हजार 615 डोज दी जा चुकी है.