रोजगार सह कौशल मेला 12 मार्च को आई.टी.आई. सड्डू रायपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें युवक-युवती शामिल हो सकते हैं।
रायपुर । कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन में आज महिला दिवस के अवसर पर संकल्प परियोजना के अंतर्गत कौशल विकास योजनाओं से प्रशिक्षित एवं अन्य योग्यताधारी युवाओं के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया गया।
मेला में 500 से अधिक महिलाओं के साथ पुरूष भी शामिल हुये। निजी क्षेत्र के 14 प्रतिष्ठानों द्वारा भर्ती के लिए साक्षत्कार लिया गया। साक्षात्कर उपरांत 142 महिलाओं को प्रारंभिक रूप से चयनित किया गया है। इनका लिखित एवं कौशल परीक्षण के उपरांत अंतिम चयन किया जायेगा।
मेले में पात्रा इंडिया बी.पी.ओ. सर्विस, अलर्ट एस.जी.एस. प्राईवेट लिमिटेड, आई.सी.आई.सी.आई. बैक, टॉप कैरियर सर्विस, युरेका फोब्र्स, जीवन बीमा निगम, क्वालिटी सेल्स एंड सर्विस, परमार एंटरप्राईजेस, एस.आर. हास्पिटल. ग्राम स्वराज तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान आदि नियोजकों द्वारा 10 वी,.12 वी., स्नातक, आई.टी.आई., जी.एन.एम, आदि योग्यताधारी आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। यह मेला कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया गया।
लाईवलीहुड कॉलेज, सीपेट. अपेरल ट्रेनिंग एवं डिजाईनिंग सेंटर, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, महालक्ष्मी कौशल प्रशिक्षण केन्द्र तथा वीनस प्रशिक्षण केन्द्र के संचालकों द्वारा अपने केन्द्रों में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी प्रदान की गई। कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के लिए 100 युवाओं को चिन्हांकित भी किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण अनुदान की जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि रोजगार सह कौशल मेला 12 मार्च को आई.टी.आई. सड्डू रायपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। इस रोजगार सह कौशल मेला में उपसंचालक रोजगार श्री ए. ओ. लारी, रोजगार अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास श्री केदार पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज ऋचा पाठक एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Previous Articleसफलता की दौड़ में जल्दबाजी को करें ना
Next Article भाजपा महिला मोर्चा ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान